धूं-धूंकर जल रहा अमेरिका...लेकिन अमीरों की नहीं रुक रही डिमांड

अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्‍स के जंगलों में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके को तबाह कर दिया है।

हजारों लोग अपना सबकुछ गंवाने के बाद सुरक्षित ठिकानों की तलाश कर रहे हैं।

वहीं, सोशल मीडिया पर एक अमीर आदमी के सवाल की खूब आलोचना हो रही है।

रियल एस्‍टेट कारोबारी कीथ वासरमैन ने ट्विटर पर अपने घर को बचाने के लिए निजी फायरफाइटर्स की मांग की।

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप पैसे से सब कुछ खरीदने की कोशिश करते हैं, लेकिन शायद इंसानियत नहीं।

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग की भयावहता सैटेलाइट तस्‍वीरों में साफ देखी जा सकती है।

अब तक 30,000 लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं, जबकि 10,000 से ज्‍यादा इमारतें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं।