CREDIT-PINTEREST

डॉक्‍टर के आते ही लड़की ने खोल दिए शर्ट बटन, तभी...

दिल्‍ली में एक ऐसा मामला सामने अया है जिसने दिल्ली पुलिस की नीद उड़ा दी। 

दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी गिरोह का भंडाफोड़ किया, जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार हुए।

आरोपियों के पास से पुलिस को हेड-कांस्‍टेबल रैंक की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। 

पुलिस ने बताया कि अगस्‍त 2024 को एक 60 साल के डॉक्‍टर को एक अज्ञात लड़की ने फोन किया था।

कुछ दिनों के बाद लड़की ने डॉक्‍टर को फोन कर  मां बीमार कह कर अपने घर बुला लिया।

डॉक्‍टर जब लड़की के घर पहुंचे तो उन्‍हें स्‍नैक्‍स ऑफर किया गया और फिर लड़की ने डॉक्‍टर की शर्ट के बटन खोलने शुरू कर दिए। 

इतने में चार लोग मौके पर पहुंच गए, जिनमें से दो पुलिस के जवान थे। 

उन लोगों ने फिर डॉक्‍टर को पैसे एठनें के लिए धमका शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टर से कहा कि खिलाफ क्रिमिनल केस फाइल किया जाएगा ।

पीड़ित डॉक्‍टर ने बताया कि आरोपियों ने उनसे कुल 9 लाख रुपये ऐंठे थे। अब इस गैंग का भांडाफोड़ हुआ।