ट्रंप के आते ही भारत ने चली अपनी चाल!

credit-google

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और अमेरिका के रिश्ते किस तरह बदलेंगे, इस पर चर्चा हो रही है। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते रणनीतिक संबंधों को लेकर भरोसा जताया है। 

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और तकनीकी क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे। 

जयशंकर ने चीन का नाम लिए बिना भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं की अनदेखी नहीं करने की बात कही। 

अमेरिका और चीन के बीच तनाव के बीच भारत वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहा है। 

देशों के बीच सहयोग से कोविड-19 और यूक्रेन युद्ध जैसी समस्याओं का समाधान संभव हुआ है। 

जयशंकर ने यह भी कहा कि आतंकवाद जैसे मुद्दों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

 भारत ने अमेरिका को संदेश दिया है कि वह एक विश्वसनीय साझेदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करे।