डेरी प्रोडक्ट इन दिनों समस्या का जड़ बना हुआ हैं। लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
लोग दूध पनीर इसलिए खाते हैं ताकि उनकी सेहत बनी रहे पर वो दूध के नाम पर जहर पी रहे हैं।
कुछ दिन पहले UP के बुलंदशहर में नकली दूध बनाने वाले काले धंधे का खुलासा हुआ।
1 लीटर केमिकल से 500 लीटर नकली दूध बना के बेचा जा रहा था।
स्किम्ड मिल्क पाउडर,कास्टिक पोटाश, व्हे पाउडर, सोया रिफाइंड केमिकल जैसे हानिकारक पदार्थो से चुटकियों में नकली दूध तैयार किया जा रहा था।
चार गोदामों से 100 कुंतल नकली दूध बनाने का सामान जब्त किया गया है।
हैरानी वाली बात ये है कि मशीन भी नकली दूध पकड़ नहीं पा रही है।