सावधान! भूलकर भी न खाना ये चीच

Credit:Printrest

यूएस के कई राज्यों में खीरा खाने से गंभीर बीमारी फैल रही है।

बीमारी के कारण अभी तक 23 राज्यों में 100 के करीब मरीज सामने आ चुके हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार FDA ने बताया कि 100 लोग साल्मोनेला से संक्रमित हैं

जिन 90 लोगों के बारे में जानकारी मिली है, उनमें से करीब 25 लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

साल्मोनेला से 19 राज्यों में 68 लोगों के बीमार होने की खबर है।

FDA ने बताया की  67 लोगो के उपचार में 54 लोगों ने डॉक्टर को बताया कि उन्होंने खीरा खाया था।

साल्मोनेला एक बैक्टीरिया है जिसके कारण बुखार, पेट में दर्द, दस्त, मतली, उल्टी जैसी समस्याएं पैदा होती हैं।