ईरान के सबसे बड़े नेता के साथ ये क्या हो गया?

Credit: Google

ईरान के नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का हिब्रू भाषा का अकाउंट एक्स पर सस्पेंड कर दिया गया है।

यह कार्रवाई उनके अकाउंट खोलने के एक दिन बाद की गई। उन्होंने इस अकाउंट से सिर्फ दो पोस्ट किए थे।

एक्स ने अकाउंट सस्पेंड करने के पीछे नियमों के उल्लंघन को वजह बताया है।

खामेनेई ने शनिवार को ईरान पर इजरायल के सैन्य हमलों के बाद शनिवार देर रात हिब्रू में यह अकाउंट लॉन्च किया।

खामेनेई ने पोस्ट में कहा, 'ईरान की ताकत का अंदाजा लगाने में ज़ायोनी शासन (इजरायल) ने बड़ी गलती की है।

हम इजरायल को समझाएंगे कि ईरानी राष्ट्र में कितनी ताकत, क्षमता और इच्छाशक्ति है।

शनिवार को इजरायल ने तेहरान और आसपास के इलाकों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।