CREDIT-PINTEREST
तंबाकू-सिगरेट पीने वालों के लिए बुरी खबर!
GST काउंसिल की बैठक 21 दिसंबर को जैसलमेर में होने वाली है।
सिगरेट और तंबाकू पर GST बढ़ाने का प्रस्ताव किया जा सकता है।
तंबाकू और सिगरेट पर GST दर 28% से बढ़ाकर 35% की जा सकती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST की बैठक होग
ी।
पैकेज्ड पेयजल पर GST 18% से घटाकर 5% किया जाएगा।
10,000 रुपये से कम कीमत वाली
साइकिल
पर GST 5% किया जाएगा।
नोटबुक पर GST 12% से घटाकर 5% किया जाएगा।
25,000 रुपये से ऊपर की कलाई घड़ियों पर GST 2
8% किया जाएगा।