बांग्लादेश की अब खैर नहीं!

Credit: Pinterest

भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर फेंसिंग को लेकर दोनों में तनाव बढ़ता जा रहा है। 

बांग्लादेश भारत पर आरोप लगा रहा है कि वह दोनों देशों की सीमा पर पांच स्थानों पर फेंसिंग करने की कोशिश कर रहा है। 

बांग्लादेश इसे दोनों देशों के बीच हुए सीमा समझौते का उल्लंघन मानता है। 

बांग्लादेश इस तरह के आरोप भारत पर तब लगाता है जब सीमा पर कटीले तारों की बाड़ लगने कि बात उठती है। 

भारत और बांग्लादेश के बीच 4,156 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिसमें से भारत अब तक 3,271 किलोमीटर पर कंटीले तार की फेंसिंग भी कर चुका है। 

1975 के एक समझौते के मुताबिक, जीरो लाइन से 150 गज के अंदर कोई भी निर्माण कार्य बिना दोनों देशों की सहमति के नहीं हो सकता है। 

1974 में एक और समझौता हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने बेरूबाड़ी भारत को सौंपा दिया था। 

भारत की ओर से प्रणय वर्मा ने कहा कि इस बाड़े का काम दोनों देश कि सहमति से हो रहा है। 

इस कड़े फैसले से भारत में स्मगलिंग, अपराधियों की गतिविधियों और ट्रैफ़िकिंग से जुड़ी समस्या से मुक्ति मिलेगी।