A view of the sea

बाप रे, सोते पति पर पत्नी ने फेंका खौलता तेल, जानिए वजह

P.C- Pinterst

गुरुवार रात अंसारी और सिरिन के बीच मकान और पैसे को लेकर विवाद हुआ।

 विवाद के बाद रहमान सोने चला गया। इसी बीच सिरिन ने तेल गर्म कर सो रहे रहमान के चेहरे और शरीर पर डाल दिया।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड होता रहता था।

बताया जा रहा है कि घर और पैसे को लेकर अंसारी और सिरिन के बीच बहस हुई थी।

पुलिस ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले अंसारी ने इसी मुद्दे पर अपनी पत्नी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था।

बताया जा रहा है कि दंपति आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। 

Read More