शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है ये तो सब लोग जानते है। पर क्या आप जानते है, की रोजाना शराब पीने से 6 तरीके के कैंसर होते है।
अमेरिकन एसोसिएशन फॉर कैंसर रिसर्च (AACR) की 2024 कैंसर प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, मध्यम या उच्च स्तर पर शराब पीने से विभिन्न प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
नए रिसर्च से जानकारी मिली कि शराब का सेवन सभी कैंसर के 5% से अधिक मामलों से जुड़ा हुआ है। मोटापे और सिगरेट के बाद, शराब घातक कैंसर के लिए तीसरा सबसे आम जोखिम कारक है।
एएसीआर की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शराब छोड़ने से शराब से संबंधित कैंसर का खतरा 8% और सभी प्रकार के कैंसर का खतरा 4% तक कम हो सकता है।
एसीआर के आंकड़े बताते हैं कि शराब का सेवन करने वाले 75,000 अमेरिकियों में हर साल कैंसर का निदान होता है।