सावधान! बीयर पीने वाले को रही ये जानलेवा बीमारी
Credit: Goggle
नेशनल जियोग्राफिक ने बताया कि पश्चिमी अफ्रीका के बुर्किना फासो में एक शोध किया गया।
इस शोध का उद्देश्य यह जानना था कि मच्छर किस व्यक्ति को सबसे ज्यादा काटते हैं। इस जांच के लिए दो टेंट तैयार किए गए।
एक टेंट में दो लोगों को बीयर और पानी देकर बंद कर दिया गया और दूसरा टेंट खाली था।
दोनों टेंट से हवा एक पाइप के जरिए मच्छरों तक पहुंचाई गई। इसके बाद हैरान करने वाला नतीजा सामने आया।
मच्छर उस टेंट की तरफ ज्यादा आकर्षित हुए जिसमें लोग बीयर पी रहे थे। मच्छर उसी तरफ उड़ने लगे।
शोध में सामने आया है कि बीयर पीने वाले व्यक्ति तक मच्छरों के पहुंचने का अनुपात 65 फीसदी बढ़ गया।
इस शोध से यह साफ हो गया है कि अगर मच्छरों को सबसे ज्यादा कोई चीज आकर्षित करती है तो वह बीयर है।
बीयर या शराब पीने से इम्यून सिस्टम भी कमजोर होता है, इसलिए खतरनाक मच्छरों के काटने से आप जल्दी बीमार पड़ सकते हैं।