सावधान नहीं रही मोबाइल में कोई प्राइवेसी! तुरंत बंद कर दें ये 5 सेटिंग

Credit: Goggle

आज के समय में सभी के पास स्मार्ट फोन है। लोगों की सभी करतूते उसके अंदर ही है।

ऐसे में कई बार लापरवाही और गलतियों की कारण फोन हैकर्स हो जाता है और डेटा चोरी हो जाता है।

ऐसे में जल्दी फोन में ये 5 सेटिंग बंद कर दे। वर्ना आपका देता कभी भी लिक हो सकता है।

अपने स्मार्टफोन में लोकेशन हिस्ट्री को कभी भी ऑन न करें। इससे आप किस होटल में या कहा जा रहे है सब पता चल जाता है।

फोन में नियर बाय डिवाइस नाम का एक विकल्प होता है। इस हमेशा ऑफ करके रखें।

लॉकस्क्रीन नोटिकेशन्स के ऑप्शन को ऑन कर दें। मोबाइल में आपको ये do not show के नाम से दिखेगा।

डेटा सेविंग फीचर न ऑन करें इससे फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। इसके ऑन न करें।

गूगल अकाउंट के अंदर पर्सनाइज्ड ऐड्स की सेटिंग को बंद कर दे। इसमें आप फोन में जो खोलते है सब हैकर्स को दिख सकता है।