CREDIT-GOOGLE

इस देवी के दर्शन करने से पहले लड़कों को करना पड़ता है 16 श्रृंगार!

केरल के कोट्टनकुलंगरा श्री देवी मंदिर में पुरुषों को 16 श्रृंगार करने की अनोखी परंपरा है।

यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और देवी भद्रकाली की शक्ति का प्रतीक मानी जाती है।

16 श्रृंगार में पुरुषों को सिन्दूर, काजल, बिंदी, आईलाइनर, साड़ी और गहने पहनने होते हैं।

यह परंपरा लिंग समानता को दर्शाती है, जिसमें पुरुष और महिलाएं समान रूप से देवी की पूजा करते हैं।

पौराणिक कथा के अनुसार, देवी भद्रकाली ने 16 रूप धारण किए थे, जिससे यह परंपरा जुड़ी हुई है।

इस परंपरा को आज भी स्थानीय लोग और दूर-दूर से आने वाले भक्त निभाते हैं।

कोट्टनकुलंगरा श्री देवी मंदिर के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

यह परंपरा केरल की संस्कृति और धार्मिकता का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है।