नए साल पर अमेरिका में बड़ा हमला...बिछी लाशें!
CREDIT-PINTEREST
अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में नए साल पर हुए हमले में 15 लोगों की मौत हो गई।
हमला इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादी कनेक्शन के साथ जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
आरोपी शम्सुद्दीन जब्बार, जो एक अमेरिकी नागरिक था, ने हमले से पहले आतंकवादी संगठन में शामिल होने की बात कही।
वह हमले से पहले वीडियो में ISIS के साथ अपने संबंधों का दावा कर रहा था।
एफबीआई ने जब्बार की गाड़ी से ISIS का झंडा, हथियार और विस्फोटक उपकरण बर
ामद किए हैं।
यह हमला उस समय हुआ जब अमेरिका में ISIS के भर्ती अभियानों के बारे में चेतावनियाँ बढ
़ रही हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस पूरे मामलें पर कहा कि देश में अपराधी घुस रहे हैं और कोई कार्रवाई नहीं हो रह
ी।
अधिकारियों का मानना है कि जब्बार ने अपने परिवार को मारने की योजना बदलकर ISIS जॉइन किया।