TDS TCS को लेकर बड़ा बदलाव, कम हो सकता है बोझ
आम बजट में सैलरी में कटने वाला TDS को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है.
अब इसका असर सीधा कर्मचारियों की सैलरी पर दिख सकता है.
इस बजट ऐलान में सैलरीड क्लास पर TDS का बोझ कम हो सकता है.
जिन में बदलाव होने जा रहा है. इसमें सरकार कर्मचारियों की सैलरी पर TDS में TCS का क्रेडिट देने का प्रस्ताव रखा है.
दरअसल, विदेश टूर के लिए सरकार टीसीएस लगाती है. 10 लाख से ज्यादा पैसे भेजने पर टीसीएस काटती है.
विदेश टूर पर रेमिटेंस 7 लाख से अधिक करता है वहीं 10 लाख से अधिक रुपये विदेश भेजता है तो 5 फीसदी TCS लगता है.
TCS आरबीआई की LRS के तहत कई रेमिटेंस पर लागू किया जाता है.
इस नए नियम से कंपनियों को टीसीएस कंसीडर करना होगा. जिसके बाद TDS के बोझ को कम कर सकते है.