बचपन का प्यार और विधवा लड़की की अजीबोगरीब लव स्टोरी

Credit: Google

सदियो से लवस्टोरी के दो अंजाम होते हैं या तो वो पूरी होती है या अधूरी रह जाती है। 

बिहार के जहानाबाद में गुरुवार को गौरक्षणी मंदिर में दो लोगों की शादी कराई गई।

दोनों को बचपन से प्यार था पर किस्मत में अलग होना लिखा था, दोनों की शादी दूसरी जगह हो गई थी। 

शादी के बाद दोनों अपने-अपने जीवन साथी के साथ सुकून से जी रहे थे। 

लेकिन तकदीर ने फिर खेल किया, लड़के की पत्नी की मृत्य हो गई, और लड़की के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 

इस बिच दोनों ने एक दूसरे से फिर बात-चित कि और शादी करने का फैसला किया। 

आपको बता दे दोनों के पास 2-2 बच्चे हैं।