तिनस्याई बांध निवासी महिला की शादी राजगढ़ जिले के करनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुरा निवासी युवक से हुई थी।
13 दिसंबर की रात एक युवक महिला के घर में घुस आया और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया।
महिला की जेठानी ने यह घटना देखी और अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी।
ससुराल वालों ने महिला पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई की।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने महिला के गुप्तांग में मिर्च पाउडर भरकर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।
इसके बाद ससुराल वालों ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठाया और गुना के पास गोपीसागर बांध के पास फेंक दिया।
पीड़िता अगले दिन धरनावदा थाने पहुंची, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।
पीड़िता ने सास, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।