A view of the sea

बच्चे पैदा करने के लिए चीन की नई हरकत

दुनिया में अच्छे एजुकेशन के लिए कई कोर्स पढ़ाए जाते हैं, साथ ही कई तरह की चीजों को भी सिखाया जाता है

लेकिन आज तक जो काम किसी देश ने नहीं किया वो काम चीन करने जा रहा है 

यहां अब शादी के लिए एक कोर्स शुरू किया गया है, जिसे ग्रेजुएशन लेवल तक पढ़ाया जाएगा 

बता दें कि चीन में ये कोर्स मैरिज सर्विस एंड मैनेजमेंट के नाम से शुरू किया गया है 

इस कोर्स में 70 छात्र शामिल होंगे, साथ ही इस कोर्स को बीजिंग में  शुरू किया गया है 

इसके प्रोग्राम का सबसे बड़ा मकसद छात्रों में  शादी और बच्चे पैदा करने को लेकर अप्रोच बढ़ाना है 

बता दें कि पिछले कई साल से चीन में लगातार बर्थ रेट गिरता जा रहा है, जिससे वहां की जनसंख्या में लगातार असर पड़ रहा है 

Read More