जानलेवा वायरस ने दी दस्तक, पहचानें लक्षण
P.C: Goggle
कोरोना का नया वैरिएंट दुनिया में फैल रहा है। यह कोविड का एक बड़ा स्ट्रेन हो सकता है।
इस वैरिएंट का पहला मामला जर्मनी में मिला था। ये "KS.1.1 और KP.3.3" वैरिएंट का सबवैरिएंट है।
ये वैरिएंट के सर्दियों तक फैलने का अनुमान है।
यह वैरिएंट अभी विदेशों में फैला है। XEC वैरिएंट ने अभी तक किसी भी देश में खतरनाक रूप नहीं लिया है।
इसमें बुखार, खांसी, भूख न लगना, बदन दर्द, सांस लेने में दिक्कत, नाक बहना, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण दिखते हैं।
नया वैरिएंट ओमिक्रॉन जैसा ही है। गंभीर स्थिति में मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा।