बुरे फंसे ध्रुव राठी!

यूट्यूबर ध्रुव राठी अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं

अब एक बार फिर ध्रुव राठी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं, राठी के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज की है

सामने आई जानकारी के अनुसार, ध्रुव राठी पर भ्रामक ट्वीट करने को लेकर ये मामला दर्ज हुआ है

ध्रुव पर आरोप है कि उन्होंने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि के यूपीएससी क्लियर करने के बारे में एक ट्वीट किया, जिसको लेकर अब केस दर्ज किया गया है

आरोपों के अनुसार ध्रुव राठी ने ट्वीट किया था कि अंजलि ने बिना यूपीएससी परिक्षा में बैठे ही एग्जाम क्लियर किया

इस मामले में अंजलि के कजिन नमन महेश्वरी ने ये मामला दर्ज करवाया है, शिकायत में लिखा गया है कि साल 2019 में अंजलि ने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी क्लियर किया था

इसके बावजूद ध्रुव राठी ने न सिर्फ देश में अंजलि की अंतर्राष्ट्रीय बदनामी की बल्कि बिना अनुमति के अंजलि का फोटो भी यूज किया 

इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की Defamation, International insult, शांति भंग करने और आईटी की धारा के तहत ये मामला दर्ज किया है

इस मामले के दर्ज होते ही ध्रुव राठी एक बार फिर से चर्चा में गए हैं