शरीर के इस अंग में भूलकर भी न डाले उंगली!
Credit: Goggle
नाक में उंगली डालने से बैक्टीरिया और वायरस नाक में प्रवेश कर सकते हैं। जिससे संक्रमण हो सकता है।
उंगलियां डालने से नाक के अंदर की नाजुक त्वचा को चोट पहुंच सकती है। जिससे नाक से खून आ सकता है।
बार-बार उंगलियां डालने से नाक की संरचना को नुकसान पहुंच सकता है।
कान में उंगली डालने से बैक्टीरिया और गंदगी कान में प्रवेश कर सकती है।
उंगलियां डालने से कान के पर्दे को नुकसान पहुंच सकता है।
जिससे सुनने की क्षमता जा सकती है।