किराए पर घर देने से पहले कर लें ये काम, नहीं तो फंसेंगे बूरी तरह

P.C- Google

अक्सर लोगों के घरों में काफी जगह होती है काफी खाली कमरे होते हैं।

ऐसे में लोग अक्सर जान पहचान वाले लोगों को घर किराए पर देते हैं।

 क्योंकि उन पर भरोसा होता है. लेकिन कई बार यह भरोसा भी महंगा पड़ जाता है।

जब पहचान के लोगों को घर किराए पर देते हैं तो अक्सर बिना रेंट एग्रीमेंट बनवाए ही घर किराए पर दे देते हैं।

 इससे जब कोई कानूनी विवाद उठता है या फिर आपको रेंट बढ़ाना होता है. इसमें मुश्किल हो जाती है।

क्योंकि आपके पास और एग्रीमेंट नहीं होता और आप कानूनन मजबूर हो जाते हैं।

 इसीलिए जब भी घर किराए पर रेंट एग्रीमेंट बनवाए उसके बाद ही दें।