गर्मी में गाड़ी का टैंक कराते है फुल? हो जाए सावधान
गर्मी के मौसम में गाड़ी का टैंक फुल कराने से बचें, यह एक बड़ी गलती हो सकती है।
फ्यूल टैंक फुल कराने से पेट्रोल-डीजल की वाष्पित होने वाली गैस के लिए जगह नहीं बचती, जिससे आग लगने का खतरा होता है।
ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार, फ्यूल चार्ज कराते समय टैंक को 10 फीसदी खाली रखें।
कार में लाइटर और परफ्यूम जैसी चीजें न रखें।
कार को हमेशा छाया में खड़ा करें।
गर्मियों में लंबे सफर पर जाने से पहले टायर की हवा जरूर चेक कर लें।