आख़िरी बार दुनिया में सब इंसान एक साथ कब थे, क्या जानते है?

क्या आपको पता है कि आखिरी बार धरती पर इंसान एक साथ मौजूद थे.

दरअसल 70 साल पहले आखिरी बार इंसान धरती पर एक साथ थे.

होमो सैपियंस और नेंडरथैलेंस तब एक साथ ही रहते थे.

वहीं मानव प्रजातियाँ पृथ्वी के अलग-अलग क्षेत्रों में रहते थे.

उस वक्त के मानव विविधता ने मानवता को आकार दिया था.

वहीं आज के समय में बाकी प्रजातियां खत्म हो चुकी हैं केवल होमो सैपियंस ही जिंदा हैं.

हिंन्दू मान्यता के मताबिक पहले इंसान राजा मनु को माना जाता है

वहीं समय के साथ बस एक प्रजाति  ही बची है.

इसलिए  पूर्वजों की इस विरासत को संभाल कर हमें रखना है.