इस दिन गलती से भी न भरें मांग वरना हो जाएगी पति की...
अमावस्या को मांग भरने से वैवाहिक जीवन में अशांति और कलह बढ़ सकती है।
चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण के दौरान मांग भरने से नकारात्मक ऊर्जा का प्
रभाव बढ़ता है।
श्राद्ध पक्ष में मांग भरने से वैवाहिक सुख और समृद्धि में कमी हो सकती है।
शनि अमावस्या पर मांग भरने से शनि दोष बढ़ सकता है, जिससे रिश्तों में तनाव
होता है।
शनि प्रधान दिनों में मांग भरने से आर्थिक समस्याएं और वैवाहिक तनाव उत्पन्न हो सकता
है।
मासिक धर्म के दौरान मांग भरने से शारीरिक और मानसिक शुद्धता प्रभावित हो सकती है।
ग्रहण के समय मांग भरने से रिश्तों में दूरियां और तनाव बढ़ सकता है।
इन विशेष दिनों में मांग भरने से धार्मिक कार्यों का असर कम हो सकता
है।