CREDIT-PINTEREST

बेटी को भूलकर शादी में ना दे ये चीजें!

जब बेटी की विदाई होती है तो माता- पिता वर-वधु को कई तरह के उपहार देते हैं।

हर माता-पिता चाहते है कि उनकी बेटी का वैवाहिक जीवन सुख- शांति से बीते।

अगर माता- पिता बेटी को विदाई में ये चीजें देते है तो उसके विवाह में दिक्कतें आती हैं।

बेटी को विदाई के दौरान गलती से भी आटे की छलनी नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से बेटी के नए जीवन में समस्या आती हैं।

माता-पिता को विदाई के दौरान बेटी को झाडू नहीं देनी चाहिए। इससे बेटी के जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

सुई या नुकीली चीजें भी बेटी के सामान में नहीं रखनी चाहिए। इससे बेटी के जीवन में प्रेम की कमी होती है।

साथ ही, विदाई में बेटी को अचार देना भी शुभ नहीं माना जाता है। इससे रिश्तों में खटास आती है।