पेशाब  करते समय भूलकर भी ना करें इस चीज को इग्नोर!

CREDIT-FREEPIK

पेशाब में झाग का होना किडनी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है।

किडनी संक्रमण, सूजन या क्रोनिक किडनी रोग के कारण पेशाब में असामान्यताएं हो सकती हैं।

डायबिटीज़ में उच्च रक्त शर्करा के कारण किडनी पर दबाव बढ़ता है, जिससे पेशाब में झाग आ सकता है।

प्रोटीन की अधिक मात्रा किडनी की खराबी का परिणाम हो सकती है, जिससे पेशाब में झाग बनता है।

किडनी फिल्टर ठीक से काम न करने से प्रोटीन पेशाब में मिलकर झागदार बना सकता है।

पेशाब में झाग का बार-बार आना किडनी की समस्याओं का शुरुआती संकेत हो सकता है।

इस समस्या को नजरअंदाज न करें, समय पर इलाज से गंभीर रोगों को रोका जा सकता है

पेशाब में जलन, दर्द या मलिनकिरण जैसे लक्षणों को तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।