दान करना हिंदू धर्म में काफी पुण्यकारी माना जाता है, इससे घर में बरकत और शुख-शांति भी आती है
लेकिन कुछ चीजों ऐसी हैं जिसे दान करने से बचना चाहिए, इससे इश्वर नाराज हो जाते हैं
वास्तु शास्त्र के मुताबिक कभी भी नुकीली चीज जैसै कैंची, चाकू, सुई या छुरी का का दान नहीं करना चाहिए
वहीं कभी भी भूके लोगों को बासी और बेकार खाना नहीं देना चाहिए, इससे पाप बढ़ता है
शनि महाराज को खराब या इस्तेमाल तेल कभी भी नहीं चढ़ाना चाहिए इससे वो नाराज हो जाते हैं
जबकि घर में पड़े स्टील के बर्तन को भी दान करने से बचना चाहिए