जवानी में भूलकर भी ना करें ये गलती वर्ना आप तो गए 

आचार्य चाणक्‍य के नीतियों के अनुसार महिला और पुरूष को जवानी में कुछ गलतियों से बचना चाहिए 

हम आपको आचार्य चाणक्‍य की उन नीतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे महिला और पुरुष को नहीं करना चाहिए 

अपनी हेल्थ के प्रति लापरवाह न रहेंस क्योंकि इसका असर 40 के बाद दिख सकता है 

जोश में किसी भी तरह की गलकी करने से बचें क्योंकि इससे आपको बाद में पछताना पड़ सकता है 

गैर जिम्मेदाराना व्यवहार जवानी में इंसान को करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आप ही मुश्किल में पड़ सकते हैं 

जवानी में बुरे लोगों के साथ संगति का असर आपके परिवार के लिए भारी पड़ सकता है 

पैसे बर्बाद करने की आदत आपको जिंदगी भर परेशान कर सकती है

जनावी में बड़े लोगों का आदर न करना आपको बुढ़ापे में भारी पड़ सकता है