Credit: Pinterest
चीन की दादागिरी केवल साउथ चाईना सी में ही चल सकती है।
हिंद महासागर क्षेत्र में उसकी एक नहीं चलने वाली यह तो अब उसे समझ आ गया होगा।
भारतीय नौसेना ने कमर कस ली है,और साल 2025 का पहला महीना भारतीय नौसेना के लिए बेहद खास है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौसेना को एक साथ तीन नई सौगात देने जा वालें हैं।
15 जनवरी को मुंबई में एक साथ तीन स्वदेशी वॉरशिप, सबमरीन को नौसेना में शामलि की जाएंगी।
प्रोजेक्ट 15-B के तहत दुनिया की सबसे खतरनाक स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर में से एक है।
प्रोजेक्ट 75 के तहत वगशीर स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन और 17A के तहत नीलगिरी क्लास फ्रीगेट शामिल किया जाने वाला है।
स्वदेशी स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल की खास बात यह है कि डिस्ट्रायर दुश्मन के रडार की पकड़ में नहीं आने वाला है।