बाइडन की इस हरकत पर एलन मस्क का फूटा गुस्सा!

CREDIT-GOOGLE

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जॉर्ज सोरोस को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया। 

बाइडन के इस फसले को एलन मस्क ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे एर त्रासदी बताया है। 

एलन मस्क ने दावा किया कि सोरोस "मूल रूप से मानवता से नफरत करते हैं"। 

 GOP नेता निक्की हेली ने भी इसे "अमेरिका के चेहरे पर और एक थप्पड़" बताया। 

वही, डोनाल्ड ट्रंप ने इस पूरे मामले पर कहा कि इस व्यक्ति को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम मिलना चाहिए न कि सोरोस को।

बाइडेन का इस पर कहा है कि सोरोस को ये पुरस्कार लोकतंत्र, शिक्षा और न्याय को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। 

सोरोस के बेटे अलेक्जेंडर सोरोस ने अपने पिता के नाम पर पुरस्कार स्वीकार करते हुए उन्हें "अमेरिकी देशभक्त" बताया। 

सराहा की राजनीतिक सक्रियता हमेशा विवादास्पद रही है। वह डेमोक्रेटिक पार्टी के एक अहम मेंबर रहे हैं।