भारतीयों के लिए ट्रंप के खिलाफ हुए एलन मस्क!
CREDIT-GOOGLE
H-1B वीजा भारतीय टेक वर्कर्स के लिए महत्वपूर्ण करियर अवसर है, लेकिन ट्रंप ने इसे सख्त किया था।
ट्रंप के करीबी एलन मस्क और विवेक रामास्वामी भारतीय और विदेशी टैलेंट को नौकरी देने के पक्ष में
हैं।
मस्क का मानना है कि अमेरिका की तरक्की के लिए स्किल्ड विदेशी कामकाजी लोग जरूरी हैं।
ट्रंप के समर्थकों को यह बदलाव नाराज कर रहा है, क्योंकि यह अमेरिकी रोजगार को प्रभाव
ित कर सकता है।
H-1B वीजा की मौजूदा सीमा 65,000 है, साथ में छात्रों के लिए अतिरिक्त 20,000 वीजा भी होते हैं।
भारतीय मूल के 70% H-1B वीजा धारक होने से भारतीयों पर नीति में बदलाव का बड़ा असर होगा।
दक्षिणपंथी कमेंटेटर लॉरा लूमर ने इसे “अमेरिका फर्स्ट” के खिलाफ करार दिया।
एलन मस्क और विवेक रामास्वामी ने ट्रंप की टीम में शामिल होकर H-1B वीजा नीत
ि में बदलाव की मांग की है।