A view of the sea

एलन मस्क देंगे इस काम के हर घंटे 5,400 रुपये!

CREDIT-GOOGLE

एलन मस्क लगातार चर्चा में बने  रहते है। इस बार मस्क ट्यूशन टीचर की तलाश के चलते सुर्खियों में छाए हुए है।

बता दें कि मस्क ऐसे लोगों को जॉब दे रहे है जिनको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा की समझ हो।

मस्क अपनी AI कंपनी xAI के लिए AI ट्यूटर की तलाश कर रहे हैं।

उन्हें xAI को AI ट्यूटर रूप में काम करने के लिए डुअल लैंग्वेज एक्सपर्ट की जरूरत है।

इस जॉब में लोगों को  वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्किंग का भी ऑप्शन मिलेगा। ये छह महीने का टेम्परोरी पोजीशन है।

इसके लिए कंपनी ऐसे लोगों की तलाश में है जिन्हें अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, अरबी या हिंदी की भी नॉलेज हो।

इस पोस्ट के लिए कंपनी हर घंटे 35 से 65 डॉलर की पेमेंट करेगी यानी 2,900 से 5,400 रुपये तक।

Read More