EPF वाले 15 जनवरी तक जरूर कर लें ये काम!

सरकार की एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम का फायदा उठाने के लिए EPFO मेंबर्स को (UAN) एक्टिवेट कराना होगा।

ELI स्कीम का फायदा उठाने के लिए अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं, यानी इसकी डेडलाइन 15 जनवरी को खत्म हो जाएगी।

नई स्कीम के तहत PF मेंबर्स को इंसेंटिव दिया जाएगा। यह इंसेंटिव सीधे लाभार्थी के अकाउंट में भेजा जाता है।

आप सबसे पहले epfindia.gov.in पर जाएं। फिर सर्विसेज सेक्शन में For Employee पर जाएं।

आपको इसके बाद Member UAN Online Service पर क्लिक करना होगा।

अब एक्टिवेट UAN पर क्लिक करें और फिर पूरी जानकारी दें। इसके बाद OTP डालकर सबमिट कर दें।

इस तरह आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा और आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भी आ जाएगा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 2024 के बजट में रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजना की घोषणा की थी।

ELI योजना के तहत A, B और C कैटेगरी में नए कर्मचारियों को आर्थिक मदद दी जाती है।