P.C- Google
हिमाचल प्रदेश के चौपाल ब्लाक में एक ऐसा गांव है, जहां पेड़ों पर पैसे उगते हैं इस गांव में हर व्यक्ति करोड़पति है।
सेव की खेती से चौपाल ब्लाक का यह मड़ावग गांव एशिया में सबसे अमीर गांव बन गया है।
यहां हर व्यक्ति के नाम से बैंक में 75 लाख रुपये हैं।
470 परिवारों वाले इस गांव में लोग दर्जनों किस्मों के सेव उगाते हैं और देश विदेश में बेचते हैं।
सेव की खेती से यह जमीनें भी सोना उगल रही हैं।
यह हर परिवार नहीं, हर व्यक्ति लाखपति और करोड़पति है।