A view of the sea

महाकुंभ में इस बाबा को देख सब डर गए!

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के बीच करोड़ों श्रद्धालु उमड़े हैं।

स्प्लेंडर बाबा से लेकर आईआईटीयन बाबा तक, हर कोई इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है।

इसी बीच अब इंटरनेट पर 'कांटे वाले बाबा' खूब वायरल हो रहे हैं। इनका नाम रमेश कुमार मांझी है।

अपनी साधना करने के अनोखे अंदाज की वजह से रमेश महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।

यह बाबा कांटों की सेज पर साधना करते हैं और इसीलिए इन्हें 'कांटे वाले बाबा' का नाम दिया गया है।

वे पिछले 50 सालों से हर साल यह साधना करते हैं और उनका कहना है कि ये कांटे उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाते।

बाबा के अनुसार सब भगवान की कृपा है जो ऐसा करने में मदद करती है। कांटों पर लेटने से भी उन्हें लाभ मिलता है।

Read More