मशहूर एक्ट्रेस ने घर-घर जाकर बेचा कंडोम!
CREDIT-GOOGLE
बॉलीवुड में ज्यादातर क्राइम, सस्पेंस, हॉरर, रोमांस और कॉमेडी जैसी फिल्में बनती है।
लेकिन अब बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में भी बनाई जाती है जिसके बारे में लोग बात करने से
भी कतराते हैं।
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो नुसरत भरूचा की ‘जनहित में जारी’ फिल्म है।
जिसमें एक्ट्रेस घर-घर जाकर कंडोम बेचने का काम करती हैं और समाज की सोच बदलती है।
इस फिल्म में नुसरत ने मनोकामना त्रिपाठी का किरदार निभाया है. जो कंडोम की कंपनी म
ें काम करती है और घर-घर जाकर कंडोम बेचती है।
फिल्म में टिवस्ट तब आता है जब मनोकामना शादी हो जाती है, लेकिन वो अपने पति और ससुराल वालों को ये बात नहीं बताती है।
फिर सब मनोकामना को दिनभर तानें मारते रहते है, लेकिन मनोकामना सबकों महिलाओं के अबॉर्शन जैसी गंभीरता समस्या के बारे में समझाती है।
नुसरत के इस किरदार की सबने जमकर तारीफ की। साथ ही, एक्ट्रेस को ऐसे कंडोब बेचता देख कुछ लोग हैरान भी हुए।