A view of the sea

पहले बीवी फिर 42 महिलाओं के साथ किया खौफनाक कांड, जानिए पूरा मामला

P.C- Google 

केन्‍या पुल‍िस ने एक सीरियल क‍िलर को ग‍िरफ्तार क‍िया है।

 जांच निदेशक मोहम्मद अमीन ने बताया क‍ि 33 साल का कोलिन्स जुमैसी खलुशा मह‍िलाओं को बहला-फुसलाकर ले जाता था।

जिसने सिर्फ 2 साल में 42 मह‍िलाओं का कत्‍ल कर डाला।

 अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि सबसे पहले उसने अपनी बीवी का कत्‍ल क‍िया था।

 बाद में वह इतना सनकी हो गया क‍ि उसी तरह से अन्‍य सभी मह‍िलाओंं को मौत के घाट उतार दिया।

अमीन ने कहा, पूछताछ करने पर उसने सभी हत्‍याओं की बात कबूल की है. बताया क‍ि हत्‍या करने के बाद शवों को डंपिंग साइट पर फेंक देता था।

हालांक‍ि, अब तक सिर्फ 9 शव बरामद क‍िए गए हैं. शव “बुरी तरह से क्षत-विक्षत थे और सड़े हुए थे कुछ को बोटी बोटी काटकर बोरे में भरकर फेंक दिया था।

Read More