CREDIT- PINTEREST

300 मर्दों के साथ लड़की ने की शर्मनाक हरकत!

सस्ते स्मार्टफोन का जितना बेहतर इस्तेमाल होता है उतना ही स्कैमर्स के लिए दूसरों को ठगना आसान होता है।

स्पेन में 26 साल की एक लड़की ने 300 मर्दों को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे ठगने का काम किया।

उसने करीब 8 महीने में 300 मर्दों को बेवकूफ बनाया और उनसे 15 लाख रुपये ठगे।

लड़की वीडियो कॉल के जरिए लड़कों की अश्लील AI बॉडी इमेज बनाती थी फिर उने ब्लैकमेल करती थी।

फोटो सार्वजनिक करने और उनके रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर वो मर्दों को डराती थी।

लड़की को स्पेन के सेबेस्टियन के पास अजकोइटिया से गिरफ्तार किया गया है।

उसके फोन में पुलिस को 3500 मैसेज मिले हैं, जिनमें वह पुरुषों को ब्लैकमेल कर रही थी।