CREDIT-GOOGLE

'गंदा' काम करके करोड़ों रुपए कमा रही लड़की!

यूट्यूबर जारा दर ने PhD छोड़कर OnlyFans मॉडल बनने का फैसला किया, जो चर्चा में है।

जारा पहले मशीन लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क जैसे टेक्निकल टॉपिक्स पर वीडियो बनाती थीं।

उनका यूट्यूब चैनल एक लाख सब्सक्राइबर्स के साथ काफी पॉपुलर है।

उन्हें प्रोफेसर बनकर छात्रों को गाइड करने का ख्वाब था, लेकिन यह लाइफस्टाइल उन्हें सही नहीं लगा।

जारा ने बताया कि OnlyFans पर काम शुरू करने से उन्होंने एक मिलियन डॉलर कमाए यानी 8 करोड़ से ज्यादा रुपये और कर्ज चुका लिया।

अब उनके पास अपना इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो है और वह खुद का घर खरीदने की योजना बना रही हैं।

जारा कहती हैं कि प्रोफेसर्स का जीवन शोध से अधिक ग्रांट प्रपोजल लिखने में बर्बाद होता है।