A view of the sea

PC- Instagram

गोलगप्पा खाने वाले        सावधान!

पानीपुरी का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ              जाता है।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें पानीपुरी में एक अजीब चीज देखी गई।

अंतर्राष्ट्रीय शेफ वरुण तोतलानी ने इंस्टाग्राम पर थाई करी की वीडियो                अपलोड की।

वीडियो में दिखा कि इस पानीपुरी की पूरी भारत की है, लेकिन इसकी स्टफिंग थाई विरासती टमाटर और बींस से की गई है।

पानी को नारियल के दूध के साथ तैयार किया गया है और इसे छत्तीसगढ़ की तीखी चटनी से           सजाया गया है।

सबसे चौंकाने वाली बात है कि... इसे चींटियों की टॉपिंग के साथ          परोसा जा रहा है।

वीडियो देख कई यूजर्स ने लिखा, एक ने लिखा कि पानीपुरी को इस तरह क्यों बिगाड़ा गया है, वहीं चींटियां आदिवासी समुदाय क एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

Read More