गूगल का नया AI फीचर करेगा कमाल!

Google जल्द ही Android और iPhone यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर लेकर आ रहा है।

जो हर सुबह 5 मिनट तक आपको खबरें पढ़कर सुनाएगा।

AI द्वारा जेनरेट किया गया ऑडियो ओवरव्यू यूजर्स के डिस्कवर फीड और उनके न्यूज रिजल्ट पर तैयार किया जाएगा।

फिलहाल यह फीचर अमेरिका में Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

जल्द ही इसे भारतीय यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है।

इसे Google ऐप के Triangular Beaker पर क्लिक करके और Search Labs सेक्शन में जाकर ऑन किया जा सकता है।

इसे ऑन करने के एक दिन बाद यूजर्स को Google सर्च बार के नीचे 'मेड फॉर यू' लेबल वाला डेली लिसन कार्ड दिखाई देगा।

कार्ड पर क्लिक करने पर एक फुल-स्क्रीन प्लेयर लॉन्च होगा जो यूजर्स से थम्स अप या थम्स डाउन करके फीडबैक मांगेगा।

इस AI फीचर के साथ आपको ऑडियो को कंट्रोल करने के लिए प्ले, पॉज, रिवाइंड और म्यूट करने के लिए कुछ कंट्रोल भी मिलेंगे।