केंसर के लिए हरि मिर्च है काफी फायदेमंद, जाने कैसे

हरी मिर्च से 1 नहीं ब्लकि 7 बीमारिंयां सही कर सकता है.

विटामिन सी का हरी मिर्च अच्छा सोर्स है. यह स्किन और इम्यूनिटी के लिए काफी फायदेमंद है.

हरी मिर्च पाचन के लिए काफी अच्छा होता है.यह पाचन रस को बढ़ा सकती है.

मिर्च से जोड़ो और मांसपेशियों के दर्द से राहत मिल सकता है.

इसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है यह हार्ट को बढ़ावा देकर ब्लड प्रेशर और कोलेस्टॉल के लेवल को बी कन क सकता है.

केंसर के लिए काफी फायदेमंद है. रिसर्च के मुताबिक कैप्साइन केंसर कोशिकाओं को रोकने की क्षमता बन सकती है.

हरी मिर्च आंखों के लिए काफी अच्छा होता है एसमें विटमिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

जिन लोगों को आंखो की समस्या है या मोतियाबिंद उन्हें अपने डाइट में हरी मिर्च जरुर लेने चाहिए.

वहीं हरी मिर्च वजन कन करने में भी काफी हेल्फ मिलती है.