P.C- Google
भारत और चीन के बीच 'ग्रेट गेम' जारी है।
इस बीच खबर है कि दोनों देश के युद्धपोत कोलंबो पहुंचे हैं इसके बाद हलचल मच गई।
आइए इस खबर में जानते हैं दोनों देशों के युद्धपोत कोलंबो क्यों पहुंचे हैं।
बता दें कि कोलंबो में श्रीलंका ने INS मुंबई का स्वागत किया, जिसकी कमान कैप्टन संदीप कुमार के हाथों में है और जिसमें 410 नाविकों का दल है।
साथ ही कोलंबों ने चीनी युद्धपोतों का भी स्वागत किया INS मुंबई और चीनी युद्धपोतों को श्रीलंकाई युद्धपोतों के साथ अलग-अलग “पैसेज अभ्यास” करने का कार्यक्रम है, जो 29 अगस्त को ही होगा।