दोस्त है, पिछलग्गू नहीं! मोदी-ट्रंप के बीच ये कैसी बातचीत हुई
Credit: Google
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई।
इस बातचीत में जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को सच्चा मित्र बताकर उसकी तारीफ की।
सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प जताया।
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा मित्र मानते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने इन शब्दों से पीएम मोदी और भारत को लुभाने की कोशिश की है।
भारत भी अपने हितों को साधेगा और किसी का अनुयायी नहीं बनेगा। इसका सबूत वह कई बार दे चुका है।
जब अमेरिका भारत पर तेल खरीदने का दबाव बना रहा था, तब भी भारत ने अपना पल्ला झाड़ लिया था।
उस समय भी भारत ने साफ कहा था कि वह रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखेगा।
अमेरिका को शुरू से ही भारत और रूस की दोस्ती पसंद नहीं रही है।