CREDIT-GOOGLE
यहां पिता करता है बेटी से शादी, फिर बच्चे!
यह गांव बांग्लादेश में है, जहां बेटियों को अपने ही पिता के साथ शादी करनी पड़ती है।
यह परंपरा इस गांव में सदियों से निभाई जा रही है, जो हर एक इंसान को निभानी पड़ती है
।
यह परंपरा बांग्लादेश में रहने वाली मंडी जन जाति में निभाई जाती है।
बांग्लादेश में रहने वाली मंडी जनजाति में लड़कियों का विवाह उनके पित
ा से करवाया जाता है।
मंडी जन जाति में यदि कोई मर्द, कम उम्र में ही किसी विधवा महिला से शादी करता है, तो उस
के कुछ नियम होते है।
ऐसे में पहले तय हो जाता है कि आगे वो उस महिला से हुई संतान से नहीं बल्कि महिला की पहली शादी से हुई बेटी से शादी कर लेगा।
ये रिश्ता सौतेली बेटी का होता है। जो बच्ची कम उम्र में जिस इंसान को पिता कहती है, वो आगे चलकर उसे ही अपना पति बना लेती है
।
अपनी सौतेली बेटी का पति बनने के साथ ही वो उसके साथ फिजिकल रिलेशन भी बना सकता है।