यहां लड़कियों की लगती है बोली! मां-बाप खुद करते हैं ये काम
P.C: Pinterest
आपने कई तरह की मंडियां देखी होंगी, लेकिन क्या आपने किसी ऐसे बाजार के बारे में सुना है, जहां खुलेआम लड़कियों को बेचा जाता हो?
यहां हम बात कर रहे हैं बुल्गारिया के सतारा ज़गोरा की, जहां माता-पिता खुद अपनी बेटियों की आलू-प्याज की तरह बोली लगाते हैं।
सतारा ज़गोरा में साल में चार बार 'दुल्हन की मंडी' लगती है और खरीदार मुंहमांगी रकम देकर अपनी मनपसंद पत्नी को घर ले जाते हैं।
इस मंडी में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ही अपनी बेटियों को ला सकते हैं और उन्हें बेचने के बाद उन्हें बहू का दर्जा देना जरूरी होता है।
कलाईदजिस समुदाय में यह प्रथा सालों से चली आ रही है। दिलचस्प बात यह है कि खुद सरकार ने इसे हरी झंडी दे रखी है।
अविवाहित लड़कियों की सबसे ऊंची बोली लगाई जाती है। लड़कियों को भी इस परंपरा से कोई दिक्कत नहीं है।