यहां महिलाओं को साथ रखनी पड़ती है ये चीज...नहीं तो

दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जो बाकी देशों के लिए बहुत बड़ी पहेली बने हुए हैं।

उत्तर कोरिया का नाम सबसे ऊपर आता है वह इसलिए क्योंकि इस देश में लोगों के ऊपर इतनी पाबंदियां लगी हुईं हैं 

यहां जाने वाले भी अफसोस करते हैं  कि आखिर वो वहां क्यों चले आए। 

नॉर्थ कोरिया की एक लड़की ने हाल ही में अपने एक पॉडकास्ट में वहां से जुड़ी चौंकाने वाली बातें सबके सामने रखीं। 

पॉडकास्ट में वह बताती है कि नॉर्थ कोरिया में हर एक व्यक्ति को अपने घर में किम जोंग उन की फोटो लगानी पड़ती है। 

उन्हें फोटो को हर पल साफ रखना पड़ता है कई बार तो जांच करने वाले इंस्पेक्टर रातोंरात घर में जांच करने के लिए घुस जाते हैं। 

वह फोटो को उंगली लगाकर चैक करते हैं अगर जरा सी भी धूल नजर आई तो वह रात में ही घर के लोगों को गिरफ्तार कर लेते हैं। 

तानाशाह का मानना है कि फोटो साफ नहीं है मतलब वह लोग उसके प्रति वफादार नहीं है। 

इसके बाद या तो उन लोगों को मौत की सजा होती है, या फिर परिवार के अगले 3 जेनरेशन को डेटशन कैंप भेज दिया जाता है। 

 रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लड़की वहां से भाग निकली थी।