जो लोग बीड़ी-सिगरेट नहीं पीते उन्हें कैसे हो जा रहा कैंसर, जरुरी है जानकारी
लंग कैंसर को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है
एक नई स्टडी में सामने आया है कि भारत में लंग कैंसर युवाओं में तेजी से फैल रहा है,हैरान करने वाली एक बात ये भी है कि लंग कैंसर के ज्यादातर मरीज वो हैं, जिन्होंने कभी स्मोकिंग नहीं की
इसमें बताया गया है कि भारत में 2020 में कैंसर से जितनी मौतें हुईं, उनमें से 7.8% लंग कैंसर के कारण हुई थीं
स्टडी बताती है कि हवा में मौजूद PM2.5 सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर है, PM2.5 का मतलब है 2.5 माइक्रॉन का कण
ये बहुत ही महीन कण होता है, ये इंसानी बाल से भी 100 गुना ज्यादा पतला होता है
ये कण इतने छोटे होते हैं कि फेफड़ों में काफी अंदर तक घुस सकते हैं और गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं
इस कारण दिल और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे लोगों की मौत भी हो सकती है
जबकि, स्वस्थ लोगों को इससे हार्ट अटैक, अस्थमा और फेफड़ों से जुड़ी बीमारी हो सकती