कितना खतरनाक है हरिकेन बेरिल, जिसमें फंसी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अभी तक भारत नहीं लौटी है और अभी टीम बारबाडोस के होटल में ही फंसी हुई है

दरअसल, बारबाडोस में आए हरिकेन बेरिल की वजह से टीम इंडिया होटल में ही है और भारत नहीं आ पा रही है

तूफान इतना खतरनाक है कि इसकी वजह से फ्लाइटें प्रभावित हैं, ऐसे में सवाल है कि आखिर ये तूफान कितना खतरनाक है

दरअसल, ये सामान्य तूफान नहीं है बल्कि तूफान है और कैटेगरी-4 का तूफान है, जो काफी खतरनाक है

लेकिन हवाओं की स्पीड को देखते हुए इसे कैटेगरी-5 का तूफान माना जा रहा है, अभी तूफान में 257 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं

हवाएं इतनी तेज है कि वहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है और प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

इस तूफान में क्लोकवाइज हवाओं की घूमाव होता है और ऐसे तूफान औसतन 10 साल में एक बार आते हैं.

दरअसल, जब भी समुद्र का तापमान बढ़ता है तो इसके ऊपर मौजूद हवा गर्म होकर ऊपर उठ जाती है और वह जगह खाली हो जाती है फिर वहां ठंडी हवा पहुंचती है और चक्रवात तूफान बनता है

लेकिन, जो तूफान उत्तरी अमेरिका और कैरेबियन आइलैंड में आते हैं, उन्हें हरिकेन कहा जाता है. इसकी घूमकर आने वाली हवाएं किसे और ज्यादा खतरनाक बनाती है